निर्धारित से अधिक जगह घिरने पर आर डी शर्मा का एक स्टाल बंद किया
इटारसी। खानपान सेवाओं में सुधार लाने तथा स्टेशन परिसर की साफ सफाई बेहतर बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक-II, सौरभ कटारिया ने इटारसी स्टेशन का निरीक्षण कर यात्रियों के लिए खान-पान स्टॉलों पर बेची जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं स्टॉल के आस पास साफ सफाई की जांच की।
देर शाम तक किये गए निरीक्षण के दौरान इटारसी स्टेशन पर संचालित खानपान स्टालों को चेक किया गया तथा पाई गई अनियमितता पर कार्रवाई करते हुए प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर संचालित मेसर्स आर.डी. शर्मा द्वारा आवंटित जगह से अधिक जगह घेर कर स्टॉल संचालित किए जाने की अनियमितता पर स्टॉल को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया तथा सुरक्षा की दृष्टि से स्टोलों के ऊपर रखे पाए गए सामान को जब्त किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा इटारसी स्टेशन के गुड शेड का भी निरीक्षण किया गया एवं वहां पर उपस्थित व्यापारियों से चर्चा कर उनकी समस्या को सुना गया। निरीक्षण के दौरान सहायक वाणिज्य प्रबन्धक धर्मेंद्र कुमार सिंह, अन्य पर्यवेक्षक साथ रहे।