वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत दुबे का हृदय गति रुक जाने से हुआ निधन

वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत दुबे का हृदय गति रुक जाने से हुआ निधन

नर्मदापुरम। नर्मदांचल पत्रकार संघ नर्मदापुरम के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत दुबे (Senior Journalist Prashant Dubey) का अकस्मात हृदय गति रुक जाने से दुखद निधन हो गया है। उन्होंने अमृत अस्पताल नर्मदापुरम में अंतिम सांसे ली।

वे दोपहर में इटारसी गए थे एवं वहां समाचार पत्र के कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचने के पहले ही उन्होंने दर्द की शिकायत की। उन्हें तत्काल डॉ एके चौधरी (Dr AK Choudhary) के अस्पताल में भिजवाया गया। जहां डॉक्टर चौधरी (Dr. Choudhary) ने उनका प्रारंभिक इलाज किया और ईसीजी रिपोर्ट के बाद बताया कि उन्हें माइनर अटैक आया है। दवाई गोली ले लेने के बाद चिकित्सक से सलाह लेने पर उनको अमृत अस्पताल नर्मदापुरम (Amrit Hospital Narmadapuram) भेजा गया, परंतु चिकित्सकों के सारे प्रयास के बावजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। डॉ तिवारी (Dr.Tiwari) ने अंतिम रूप से उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल में भर्ती की खबर मिलते ही मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma, president of Madhya Pradesh Swimming Association) एवं नर्मदापुरम के अधिकांश पत्रकार अमृत अस्पताल पहुंच गए थे। बाद में दुखद सूचना मिलने पर जिले के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) एवं जनसंपर्क अधिकारी रोमित उइके (Public Relations Officer Romit Uikey) भी पहुचे।

श्री प्रशांत दुबे एक होनहार कुशल वक्ता श्रेष्ठ पत्रकार में शामिल थे। उनकी जिले में प्रतिष्ठा थी। उनके निधन से नर्मदापुरम ने एक श्रेष्ठ पत्रकार को खो दिया। नर्मदापुरम पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सचिव श्री भारद्वाज ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!