वृद्धजन दिवस पर मुस्कान संस्था में मनाया वरिष्ठ समाजसेवी का जन्मदिन

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। आज मुस्कान बालिका गृह (Muskan Girls Home) में वृद्ध जन दिवस के शुभ अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी का श्रीमती मनोरमा देवी अग्रवाल (Mrs. Manorama Devi Agarwal) का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर उनके परिवारजन वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Deepak Harinarayan Agarwal), विवेक अग्रवाल (Vivek Agarwal) सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

श्रीमती मनोरमा अग्रवाल के 75 जन्मदिन पर पर उन्हें सम्मानित किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी दीपक ने अपने उद्बोधन में मुस्कान संस्था के बच्चों को बुजुर्गों की सेवा एवं सम्मान को लेकर अपनी बात रखी। मुस्कान बालिका गृह के संचालक मनीष ठाकुर (Manish Thakur) सहित समस्त स्टाफ एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। साथ ही मुस्कान संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा न्यास कॉलोनी में वरिष्ठ नागरिक एवं बुजुर्गों के घर जा जाकर उन्हें पुष्प माला से सम्मानित कर आशीर्वाद ग्रहण किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!