आज 44 सेंपल भेजे, सभी नेगेटिव, जिले में 10 फीवर क्लीनिक संचालित

नर्मदापुरम। जिले से आज 44 सेंपल जांच के लिए जिले से बाहर कोरोना जांच के लिए भेजे गये थे, जिनकी रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है। ये सभी सेंपल नेगेटिव आये हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग (District Health Department) द्वारा जारी कोविड-19 हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सभी सेंपल नेगेटिव आये हैं। जिले में कुल 10 फीवर क्लीनिक संचालित हैं जिनमें बुखान तथा सर्दी-खांसी के लक्षण अनुसार उपचार दिया जा रहा है, साथ ही लक्षण अनुसार कोविड-19 का जांच सेंपल भी लिया जा रहा है।
जिले में कुल डीसीएचसी चिन्हांकित किये हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के संंबंध में बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जिला कॉल सेंटर नंबर 1075, 104 एवं वीडियो कॉलिंग के माध्यम से सीधे दूरभाष क्रमांक 9399876650 पर चिकित्सकों से संवाद स्थापित कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
CATEGORIES Narmadapuram