सारी कार्रवाई कर कोर्ट भेजा, गाड़ी लेने ही नहीं आया

इटारसी। भाट मोहल्ला निवासी एक युवक ने आरपीएफ (Rpf) थाना प्रभारी और एक जवान पर उसकी बाइक छोडऩे के एवज में पैसे मांगने की शिकायत संंबंधी एक आवेदन सिटी थाना (City Police Station)में दिया है। इस संबंध में आरपीएफ थाना प्रभारी का कहना है कि हमने सारी कार्रवाई विधिवत की है, कोर्ट (Court)में भेजा, वहां से केस खत्म होकर उसे गाड़ी सौंपने के आदेश हुए हैं। संबंधित जब गाड़ी लेने ही नहीं आया तो कौन पैसे मांगेगा? रेलवे स्टेशन (railway station)पर सीसीटीवी कैमरे (Cctv cameras)लगे हैं, आरोप लगाने वाला समय और दिन बताए, सीसीटीवी में खुद बैठकर चैक कराए, यदि वह आया होगा तो हम सच मान लेंगे। वह गाड़ी लेने ही नहीं आया, हम तो कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे।
भाट मोहल्ला निवासी विनय भाट (Vinay Bhat) ने कहा कि उसेे 17 दिसंबर को रेलवे पार्सल आफिस (Parcel office)के सामने थाना प्रभारी ने गाली गलौच की और थाने ले जाकर मारपीट की। उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली। भोपाल (Bhopal)कोर्ट में पेश किया जहां उसने 12 सौ रुपए जुर्माना भरा। कोर्ट ने गाड़ी छोडऩे को कहा। जब वह गाड़ी लेने पहुंचा तो आरक्षक अमित (Amit)एवं थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार (Devendra Kumar) ने पैसे मांगे। इस मामले में आरपीएफ थाना प्रभारी का कहना है कि सीसीटीवी में सब रिकार्ड होता है, फुटेज देखे और बताए कि वह आया था क्या? रही बात पैसे मांगने की तो हमने तो सारी कार्रवाई करके उसे कोर्ट में पेश किया है। वर्दी वालों पर आरोप लगाना आसान है। उसके आरोप निराधार है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!