सिवनी मालवा। पुलिस (Police) ने ग्राम पीपलगोटा (Village Pipalgota) के पास गौवंश से भरा एक ट्रक (Truck) पकड़ा जिसमें गौवंश को क्रूरतापूर्वक भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस को देखकर ट्रक चालक और हेल्पर भाग गये। ट्रक में 30 गौवंश भरे हुए थे।
पुलिस को रात्रि 11 बजे के लगभग सूचना प्राप्त हुई कि बारासल (Barasal) से नंदरवाड़ा (Nandarwada) एक ट्रक जिसका नम्बर यूपी 70 डीटी 9091 है, जिसमें गौवंश को ठूंस ठूसकर क्रूरता पूर्वक ले जाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर सिवनी मालवा (Seoni Malwa) पुलिस टीम को ग्राम पीपलगोटा के आगे उक्त ट्रक आता दिखा जिसे रोका तो ट्रक ड्रायवर और हेल्पर पुलिस को देखकर भाग गये। ट्रक को चेक किया जिसमें 30 गौवंश ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे।
पुलिस टीम ने सुरक्षित ट्रक से निकालकर चौकीदार के सुपुर्द किया और ट्रक के आरोपी चालक एवं हेल्पर के विरुद्ध धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, 11(1)घ पशुओं के प्रति क्रूरता का अधिनियम 1960, 4,6,10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया है।
जब्त ट्रक की कीमत करीब दस लाख और 20 जिंदा गौवंश, दो मृत गौवंश कुल कीमत करीब तीन लाख रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में मुख्य भूमिका निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उनि प्रवीण मालवीय, सउनि सुरजीत सिंह, संदीप, अतुल, ,हरिशंकर, सुमित जाट, राहुल सोलंकी, माखन राजपूत की प्रमुख भूमिका रही।