होशंगाबाद। जिले के धार्मिक स्थलों, घाटों व ऐसे स्थानों जहां मेले का आयोजन किया जाता है, वहां अनिवार्य रूप से शौचालय (Separate toilets) का निर्माण किया जाए। स्वच्छ भारत मिशन (Clean India Mission) के तहत ऐसे स्थानों पर महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने सभी जनपद सीईओ, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को दिए हैं।
कलेक्टर सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा के कार्यों, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं व कार्यक्रमों की ब्लॉकवार विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर सिंह ने प्रत्येक ग्राम पंचायत ,क्लस्टर एवं ब्लॉक लेवल पर कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजन करने के निर्देश दिए। जिससे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाए खेल मैदानों के उपयोग को बढ़ावा मिल सके।
कलेक्टर सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण पूर्ण करने तथा ऐसे हितग्राही जिन्होंने किस्त मिलने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं किया है उनसे वसूली करने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए। उन्होंने सुदूर संपर्क के तहत ऐसी ग्राम पंचायतें जिनमें दो बसाहटों के बीच रोड कनेक्टिविटी ना हो तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल और शांति धाम जाने के लिए रोड ना हो, ऐसे स्थानों को चिन्हित कर सुदूर संपर्क के प्रावधानों के तहत रोड बनाने की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश सभी जनपद सीईओ, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariam) सहित सभी जनपद सीईओ, परियोजना अधिकारी, उपयंत्री एवं सहायक यंत्री उपस्थित रहे।