इटारसी। इच्छापूर्ति गणेश युवा मंडल (Ichhapurti Ganesh Yuva Mandal) के संस्थापक और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नगर उपाध्यक्ष सन्नी छाबड़ा के मित्र मंडल ने दिवंगत भाजपा नेता और पूर्व सांसद कैलाश सारंग का जन्मदिन रोटरी वृद्धाश्रम (Rotary Old Age Home) अपना घर (Apna Ghar) में बुजुर्गों के बीच मनाया।
इस अवसर पर वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों को भोजन की थाली एवं मेंगो शेक का वितरण किया गया। इस अवसर पर इच्छापूर्ति गणेश युवा मंडल की टीम उपस्थित थी।