जनता की सेवा ही हमारा संकल्प: सोलंकी

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जनपद पंचायत अध्यक्ष संगीता सोलंकी (District Panchayat President Sangeeta Solanki) ने आज ग्राम पंचायत डोंगरवाड़ा में जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण किया।
ग्रामवासियों ने ग्राम की विभिन्न प्रकार की समस्या जनपद अध्यक्ष संगीता नरेंद्र सिंह सोलंकी और सरपंच के सामने रखी। ग्रामवासियों ने जब जनपद अध्यक्ष से कहा कि हमारी कोई सुनता नहीं है, तो सोलंकी ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि जनता की सेवा करना ही हमारा संकल्प है, आप हर समस्या हमें बताएं हम उसका निराकरण जल्द से जल्द करवाएंगे। जनता दरबार में ग्रामवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) अवश्य बनवाएं। सोलंकी ने ग्राम का भ्रमण करके ग्राम पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की और सचिव को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द ग्राम को स्वच्छ बनने के लिए रोड, नाली साफ करवाए। इस मौके पर नरेंद्र सिंह सोलंकी, सरपंच सरोज संतोष साहू, जनपद पीसीओ दुबे, सचिव प्रभुदयाल तिवारी, अमर सिंह, बसंती बाई, वैभव सिंह सोलंकी एवं ग्राम के वरिष्ठ मौजूद थे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!