– स्कूलों में दिया जा रहा है केरियर मार्गदर्शन
सोहागपुर/राजेश शुक्ला। अपनी रूचि के अनुसार विषय का चयन करें और अब अपना लक्ष्य पहले से निर्धारित करें। उक्त बात आईआईटी रुड़की चयनित चैतन्य रघुवंशी ने स्थानीय एसजेएल स्कूल में कैरियर मार्गदर्शन सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थियों के मध्य कहीं।
दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक कॅरियर सप्ताह मनाने के निर्देश दिए हैं। कॅरियर मार्गदर्शन प्रभारी शिक्षक आरके मेहर एवं सुभाषिनी शुक्ला ने बताया बच्चों को नीट, आईआईटी, मनोचिकित्सक, सेना, फोटोग्राफी, ड्रोन टेक्नोलॉजी आदि के क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
इस दौरान मंगलवार को डॉक्टर देवदास नागले तथा बुधवार को आईआईटी रुड़की के चैतन्य रघुवंशी, महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर की जूडा अनुश्री शुक्ला, नीट सलेक्ट हर्ष इसरानी ने मार्गदर्शन प्रदान किया। मार्गदर्शन के दौरान कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों के साथ ही प्रभारी प्राचार्य शिवरतन विश्वकर्मा, विज्ञान शिक्षिका अनुपमा चौरसिया, हेमलता दुबे शकील खान आदि उपस्थित रहे।