भगवान के मंदिर के लिए पैसे जोड़ता है सेतपालानी परिवार

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। यहां का एक परिवार अपने स्वयं के परिवार के साथ-साथ भगवान के लिए भी पैसे जोड़ता है। नगर के सेतपलानी परिवार ने अपनी गुल्लक में जितने पैसे जोड़े सब बिना गिने शंकर मंदिर इंगल चाल को समर्पित कर दिये।

युवा व्यापारी मनीष सेतपलानी के परिवार द्वारा गुल्लक में पैसे जमा कर शंकर मंदिर इंगल चाल समिति के सदस्यों को भेंट की। ज्ञात हो सेतपालनी परिवार के बच्चों द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भी अपनी गुल्लक में जमा पैसे दान किए थे। मंदिर समिति से नवनीत कोहली, प्रकाश ताम्रकार, मोहन पंडित, जीपी दीक्षित, पार्षद राकेश जाधव मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!