नेशनल लोक अदालत में करीब 2 करोड़ का सेटलमेंट, एक दंपत्ति के विवाद का निराकरण

Post by: Rohit Nage

Settlement of around Rs 2 crore in National Lok Adalat, resolution of a couple's dispute
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आज 14 दिसंबर 2024 को वर्ष की अंतिम नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ 10:45 बजे किया गया, जिसमें हर्ष भदौरिया प्रथम जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी, ललित कुमार झा, द्वितीय जिला न्यायाधीश, श्रीमती सुशीला वर्मा तृतीय जिला न्यायाधीश, सूर्यपाल सिंह राठौर, श्रीमती आयुषी गुप्ता, श्रीमती प्राची कौरव, यतिन अग्रवाल, श्रीमती पूजा भदौरिया न्यायाधीश इटारसी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया, जिसमें अधिवक्ता संघ इटारसी के अध्यक्ष रमेश राजपूत एवं अधिवक्ता कार्यकारिणी के सदस्य, विद्युत विभाग, बैंक, नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी एवं न्यायिक कर्मचारी एवं तहसील विधिक सेवा समिति इटारसी के कर्मचारी कमलेश मनवारे, श्रीमती किरण यादव की उपस्थिति में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया।

नेशनल लोक अदालत में 08 खंडपीठों का गठन किया गया, जिसमें सिविल, आपराधिक एवं विद्युत प्रीलिटिगेशन, बैंक प्रीलिटिगेशन, वाटर बिल, एवं संपत्ति बिल के प्रकरण रखे गये थे। इस प्रकार इटारसी न्यायालय में कुल 342 प्रकरण रखे गये, जिनमें से 236 प्रकरणों का निराकरण हुआ और कुल राशि 1,51,30,468/- रूपये का सेटलमेंट किया गया। इसी प्रकार विद्युत, बैंक एवं नगरपालिका के 1571 प्रकरण रखे गये, जिनमें से कुल 456 प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं कुल राशि 46,31,076/- रूपये का सेटलमेंट किया गया। श्रीमती आयुषी गुप्ता न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी इटारसी के न्यायालय में पति-पत्नी के बीच काफी समय से चल रहे विवाद का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किया जाकर दंपति को फलदार पौधे देकर दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाओं सहित विदा किया गया। राजीनामा प्रकरणों में उपहार स्वरूप समस्त पक्षकारगणों को फलदार वृक्ष वितरित किये गये।

error: Content is protected !!