सेवा भारती ने बंगलिया में संस्कार केंद्र प्रारंभ किया

Post by: Rohit Nage

Seva Bharti started Sanskar Kendra in Bangaliya
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। सेवा भारती द्वारा अंबेडकर नगर बंगलिया कॉलोनी वार्ड नंबर 8 में संस्कार केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिला अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने संस्कार केंद्र खोलने के फायदे बताए।

उन्होंने बताया कि संस्कार केंद्र खोलने से बच्चों को काफी लाभ मिलेगा संस्कार केंद्र की शिक्षिका सोनम कैथवास, नेहा सैनी, रितु श्रीवास्तव, स्वप्निल बोरासी, मोनिका चौरे सहित बड़ी संख्या में बच्चे, सेवा भारती इटारसी के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र तोमर, प्रकाश केवट, देवेंद्र पूर्णकालिक, वीरेंद्र दीक्षित, मुकेश केवट उपस्थित थे।

error: Content is protected !!