बिना डिग्री की दुकानें बंद कराने सेवादल आया सामने

बिना डिग्री की दुकानें बंद कराने सेवादल आया सामने

इटारसी। ग्रामीण अंचलों में झोलाछापों की दुकानें चल रही हैं। यहां बिना डिग्री किसी का भी उपचार करके उनकी जान से खेला जाता है। इसका परिणाम यह होता है कि मरीज गंभीर स्थिति में पहुंच जाता है और कई बार तो मरीज की जान भी चली जाती है। ऐसे झोलाछापों के खिलाफ कांग्रेस सेवादल यंग बिग्रेड (Congress Seva Dal Young Brigade) आया है।
संगठन ने आज अनुविभागीय अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी (Sub Divisional Officer Madan Singh Raghuvanshi) को ज्ञापन देकर ऐसे झोलाछाप बिना डिग्री के दुकान चलाने वालों पर कार्यवाही की मांग की है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन तिवारी ने कहा कि इटारसी व आस पास के क्षेत्र में कई झोलाछाप हैं जिनके पास न तो डिग्री है, ना ही कोई पात्रता।

उसके बाद भी वह दुकान खोल कर मरीजो का इलाज करते है जिसका परिणाम यह है कि कई बार मरीज गंभीर स्थिति में पहुंच जाता है व उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। तिवारी ने कहा कि जल्द से जल्द इन झोलाछापों पर प्रतिबंध लगना चाहिए, वरना हम आंदोलन को बाध्य होंगे। नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (Nagar congress adhyaksh, Pankaj Tiwari) ने कहा कि शहर में पर्याप्त स्वास्थ्य व्यवस्था न होने पर मरीज इनके पास जाता है और फिर अनहोनी घटनाएं हो जाती हैं नगर में स्वास्थ्य व्यवस्था पर्याप्त हो जिससे गरीब वर्ग के लोगो को समुचित इलाज मिल सके।

इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश बामने, संजय दुबे, शरद बामने, संतोष गुरयानी, जितेंद्र ओझा, शुभम वालिया, हरिनारायण थापक, शेख रफीक, अतुल तिवारी, मुकेश पिंकी शर्मा, रामशंकर सोनकर, राहुल दुबे, अनिल सोनकिया, डीके मालवीय, जहूर बाबा, शेख रमजान, मोहित पटेल, राजेश पटेल, अजय मेहरा, पुष्पेंद्र तोमर, श्रवण मालवीय, अर्जुन राजपूत, अमन मेहरा, निहाल उसरेठे, प्रशांत श्रीवास, पुष्पेंद्र वर्मा, अमित सोनी, राजेश मराठा, कपिल अहिरवार, विक्की आर्य, सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!