अस्पताल में सुविधा कराने सेवादल ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

Rohit Nage

– कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता नंगे पांव पहुंचे एसडीएम दफ्तर
इटारसी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में डॉक्टरों की कमी, स्टाफ की कमी, सोनोग्राफी (Sonography), एक्स-रे (X-Ray) आदि मशीनें बंद पड़े होने जैसी कई मांगों को लेकर आज कांग्रेस सेवादल ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को दिया। सेवादल कार्यकर्ता नंगे पांव एसडीएम कार्यालय (SDM Office) पहुंचे।
सेवादल ने अपने ज्ञापन के माध्यम से सिविल अस्पताल (Civil Hospital) में एमडी डॉक्टर (MD Doctor), एमडी पीडियाट्रिक्स (MD Pediatrics), कार्डियोलॉजिस्ट (Cardiologist), यूरोलॉजिस्ट (Urologist) जैसे कई डॉक्टरों की कमी और वेंटीलेटर, सोनोग्राफी मशीन (Sonography Machine), एक्सरे मशीन (X-Ray Machine), स्टाफ की कमी, डॉक्टर की कमी को दूर करने की मांग की। पूर्व में दिए ज्ञापन में वेंटिलेटर (Ventilator) की मांग पर भी चर्चा की। कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड (Congress Seva Dal Young Brigade) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष गजानन तिवारी ने तहसीलदार इटारसी से कहा कि अगर सुविधाएं जल्द से जल्द चालू नहीं की, वेंटिलेटर नहीं आया तो वह चरणबद्ध आंदोलन करने के बाद आमरण अनशन पर बैठेंगे।
उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल पर शहर सहित आसपास के गांवों के लगभग दो लाख लोग निर्भर हैं। डॉक्टर और सुविधाओं के अभाव में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। थोड़े से भी गंभीर मरीज आने पर उन्हें हर बार रेफर कर दिया जाता है। इस दौरान वह अंधे बनकर बैठे हैं, हम जान बचाने आए हैं, हम जान बचाने आए हैं, और नंगे पैर आए हैं, आंधी में तूफान में और सेवा दल मैदान में, जैसे नारे लगाये। इस अवसर पर सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी, यंग ब्रिगेड नगराध्यक्ष शुभम वालिया, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष गुरयानी, पंकज राठौर, अवध पांडे, केलू उपाध्याय, राहुल दुबे, विजय बाबू चौधरी, प्रवीण गांधी, सोनू बकोरिया, अजय मिश्रा, गोल्डी चौधरी मयंक चौरे, अर्चित मालवीय, आसिफ अली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!