---Advertisement---

अस्पताल की व्यवस्था में सुधार कराने सेवादल चला रहा पोस्टकार्ड अभियान

By
On:
Follow Us

इटारसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ब्रिगेड इटारसी के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चलाए जा रहे हैं पोस्ट कार्ड अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने हनुमान धाम पहुंचकर भगवान से प्रार्थना करने के बाद भक्तजनों से मुख्यमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड लिखवाए।
मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी ने समस्त काँग्रेसियों के साथ सर्वप्रथम हनुमानजी महाराज को प्रणाम करते हुए एक पोस्टकार्ड हनुमानजी को भेंट किया। सभी ने एक साथ प्रार्थना की है कि भगवान फिर कभी किसी की जान डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में असुविधाओं के चलते न जाए और अस्पताल की सुविधा बेहतर हो जाए। कुंभकरण की नींद में सो रहे सरकार के अधिकारी और नेताओं को जगाया जाए ताकि सुविधाएं बेहतर हो जाएं सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के साथ कांग्रेसियों ने सैकड़ों की संख्या में आए हुए भक्तों से निवेदन करके मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखवाया। गजानंद तिवारी ने बताया कि लगातार आंदोलन , धरना , प्रदर्शन , ज्ञापन, भूख हड़ताल,( दो बार) अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल, जल सत्याग्रह करने के बाद जनता से निवेदन करके जन आंदोलन बनाएंगे और पोस्टकार्ड अभियान से जनता के द्वारा मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भरवाकर पहुंचाएंगे ताकि इटारसी के अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि इटारसी के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ न्याय यात्रा निकालकर जब तक सम्पूर्ण पूर्ण सुविधाएं बेहतर नहीं हो जाती, हम आंदोलन बंद नहीं करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव केलू उपाध्याय, यंग ब्रेड जिलाध्यक्ष शुभम वालिया , नगर अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, पार्षद सीमा भदौरिया, अंजलि कलोसिया, पंकज राठौर, कन्हैया गोस्वामी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर लाल परदेशी, गौतम मैना, पप्पी क्लोसिया, अनूप गाँचले, मलथा मालवी, संतोष बामने, कन्हैया बामने, दिनेश बालोरिया, लल्ला घोरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity
error: Content is protected !!