इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड (Madhya Pradesh Congress Seva Dal Young Brigade) ने मणिपुर (Manipur) घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रैली निकाली, धरने पर बैठे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर को आग लगाई। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के नेतृत्व में हर जिले में कार्यकर्ताओं ने कहा कि मणिपुर आग में जल रहा है और भाजपा को सिर्फ अपने वोटों की पड़ी है।
प्रधानमंत्री गृहमंत्री सहित सभी लोग मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के पोस्टर जलाकर कार्यक्रम का समापन किया। प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी ने बताया कि सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के निर्देश पर आज पूरे प्रदेश में भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश महासचिव शरद बामने, जिलाध्यक्ष शुभम वालिया, नगर अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर शुभम मेहरा सहित सेवादल यंग ब्रिगेड के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और कांग्रेस वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।