---Advertisement---

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के चूरना में सात दिनी हाथी महोत्सव का शुभारंभ

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। मंगलवार को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम (Satpura Tiger Reserve Narmadapuram) के परिक्षेत्र चूरना (Parikshetra Churna) में उपसंचालक एसटीआर संदीप फैलोज (Deputy Director STR Sandeep Fellows) की उपस्थिति में हाथी महोत्सव (Elephant Festival) का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में अधीक्षक बोरी विनोद वर्मा (Superintendent Bori Vinod Verma), पशु चिकित्सक डॉ गुरुदत्त शर्मा (Dr. Gurudutt Sharma), परिक्षेत्र अधिकारी चूरना आरबी पाठक (RB Pathak), परिक्षेत्र अधिकारी बोरी नवल सिंह चौहान (Bori Naval Singh Chauhan), परिक्षेत्र अधिकारी तवा बफर निशांत डोसी (Nishant Dosi) एवं स्टाफ मौजूद रहे।

महोत्सव में 8 हाथी उपस्थित हैं। सभी हाथियों को एक साथ रखा जाता है जिससे इनका आपसी तालमेल अच्छा बना रहे। यह महोत्सव 07 दिन तक चलता है। हाथी महोत्सव के दौरान हाथियों की सेवा का सिलसिला अलसुबह से ही शुरू हो जाता है। सुबह महावत हाथियों को नहलाते हैं और उनके नाखून काटकर उन्हें सजाया-संवारा जाता है।

तेल से मालिश के बाद विशेषज्ञों व चिकित्सक हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हैं। इसके बाद उनका प्रिय भोजन और फल खिलाए जाते हैं। आम तौर पर हाथियों को दिए जाने वाला भोजन निर्धारित है, लेकिन महोत्सव के दौरान उन्हें भरपेट भोजन कराया जाता है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!