वार्ड 12 में लगा सात दिवसीय नि:शुल्क कैंप, सरकारी योजना का लाभ मिलेगा

Post by: Rohit Nage

Seven day free camp organized in Ward 12, will get benefit of government scheme

इटारसी। वार्ड 12 में निवासरत गरीब और मजदूर वर्ग के लिए आज से नि:शुल्क कैंप का प्रारंभ किया है। इस सात दिवसीय कैंप में शासकीय योजनाओं का आमजन को लाभ दिलाने की मंशा से अधिकारी और कर्मचारी बैठेंगे। शिविर में सभी योजनाओं का लाभ नि:शुल्क दिया जाएगा। पार्षद मनजीत कलोशिया ने बताया कि कैंप का उद्देश्य वार्ड की बुजुर्ग महिलाएं, विकलांग परेशान न हों, उनको कैंप के माध्यम से शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारे वार्ड में मजदूर तबका अधिक है। शुल्क देने में असमर्थ हैं, इसलिए निशुल्क कैंप लगाया गया है। सात दिवसीय निशुल्क कैंप में जो भी खर्चा आएगा, पार्षद को मिलने वाली सैलरी से वहन किया जाएगा। कैंप में प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी एवं शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ वार्ड की जनता ले सकेगी।

error: Content is protected !!