सात दिवसीय गोंडी कोयापुनेम धर्म दर्शन गोंडी गाथा प्रारंभ, निकाली शोभायात्रा

Post by: Rohit Nage

Seven day Gondi Koyapunem religious darshan Gondi saga started, procession taken out

इटारसी। आदिवासी विकासखंड केसला के प्रमुख ग्राम सोनतलाई में पहली बार सात दिवसीय गोंडी धर्म दर्शन गाथा समारोह आयोजित किया जा रहा है। प्रथम दिवस आज मंगलवार को विराट शोभायात्रा निकाली जो खेड़ापति मंदिर से प्रारंभ होकर संपूर्ण ग्राम का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचकर संपन्न हुई।

इस शोभायात्रा में केसला विकासखंड के ग्रामों से हजारों की संख्या में आदिवासी महिला-पुरुष शामिल हुए। शोभायात्रा का सोनतलाई ग्राम के समस्त ग्रामीणों ने स्वागत किया। शोभायात्रा संपन्न होने के पश्चात पंडाल में गाथा समारोह प्रारंभ हुआ। मंच पर आदिवासी समाज के धर्माचार्य शंकर इरपाचे विराजमान हुए जिन्होंने गोंडी कोयापूनेम गाथा के महत्व से उपस्थित समुदाय को अवगत कराया।

यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक ग्राम सोनतलाई में आयोजित होगा जिसमें जिले भर के आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे आयोजन समिति द्वारा बताया गया है कि जिले में पहली बार आदिवासी धार्मिक परंपरा का यह अनुष्ठान हो रहा है जिसमें समस्त श्रद्धालुओं को और आम जनमानस को आदिवासी समाज की परंपरा एवं धर्म संस्कृति से अवगत कराया जाएगा। आज प्रथम दिवस आदिवासी समाज के कलाकारों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुति हुई प्रदान की।

error: Content is protected !!