महाविद्यालय में सात दिवसीय इंडेक्‍शन प्रोग्राम का समापन

महाविद्यालय में सात दिवसीय इंडेक्‍शन प्रोग्राम का समापन

नर्मदापुरम ।  शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम (Govt Narmada College Narmadapuram) में सात दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम का समापन हुआ। इस प्रोग्राम का उद्देश छात्र-छात्राओं एवं विषय विशेषज्ञों के मध्य संवाद था। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. ओ.एन. चौबे (Principal Dr. O.N. Choubey) ने अपने अध्‍यक्षीय उदबोधन में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं (Government Schemes),व्यक्तित्व विकास, स्‍कील डबलपमेंट पर प्रकाश डाला।

इंडक्शन प्रोग्राम में मुख्य वक्ता डॉ कमल वाधवा द्वारा नई शिक्षा नीति के विषय में विस्तार से बताया गया। नई शिक्षा नीति बहुआयामी हैं, कैसे एक छात्र शिक्षा समाप्ति के बाद नौकरी मांगने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला भी बन सकता है। डॉ ममता गर्ग (Dr. Mamta Garg) द्वारा सॉफ्ट स्किल के विषय में विशेष जानकारी छात्रों को दी।

इंडक्शन प्रभारी एवं वरिष्‍ठ प्राध्‍यापक डॉ. विनीत अवस्थी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय में संचालित विभिन्न वर्कशॉप सेमिनार, संगोष्ठी, योग, अनुशासन, ड्रेसकोड की अनिवार्यता से परिचित कराया। श्री नितिन बाघमारे पर्यावरण विभाग द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के स्‍वच्‍छता निरीक्षक अधिकारी, रेवेन्‍यू इंस्‍पेक्‍टर, प्रदूषण नियंत्रण, बाढ/आपदा प्रबंधन डिपलोमा की जानकारी दी।

इंडक्शन प्रोग्राम में डॉ.हंसा व्‍यास, डॉ. विनिता अवस्‍थी, डॉ. अमिता जोशी, डॉ. संजय चौधरी, डॉ.ममता गर्ग, डॉ. अनूप दीक्षित, डॉ. नीलू दुबे, श्री नितिन बाघमारे, श्री जयसिंह ठाकुर सहित बडी संख्‍या में छात्रछात्राएं उपस्थित रहे ।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!