गोहनादेह रैय्यत में लगा सात दिवसीय रासेयो शिविर

गोहनादेह रैय्यत में लगा सात दिवसीय रासेयो शिविर

– विद्यार्थियों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सोहागपुर। जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना बालक एवं बालिका इकाई का सात दिवसीय शिविर गोद ग्राम गोहनादेह रैय्यत में आयोजित किया गया। शनिवार को शासी निकाय अध्यक्ष कैलाश पालीवाल, समिति सचिव हमीर सिंह चंदेल प्राचार्य डॉ एन के नीखरा ने शिविर जाने वाले विद्यर्थियों से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सैय्यद हामिद अली कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई पूजा पटेल डॉ विजय कुशवाहा डॉ राधेश्याम रघुवंशी,राजेश शुक्ला अरविंद शर्मा, डॉ जे एल पटेल, जीएस ठाकुर आदि मौजूद थे।कार्यक्रम अधिकारी हामिद अली ने बताया रासेयो के छात्र छात्रा सात दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न सेवा कार्य जैसे स्वच्छता, स्वास्थ्य, टीकाकरण जागरुकता नुक्कड़ नाटक आदि करेंगे। शिविर का समापन 4 मार्च को होगा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!