श्री द्वारिकाधीश मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सावन के अधिक मास के अंतर्गत नर्मदा अंचल के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर तुलसी चौक परिसर में अधिक मास में चल रही कथाओं के तहत मंगलवार 1 अगस्त से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा दोपहर में प्रारंभ हुई।

व्यास पीठ पर नर्मदापुरम संभाग के युवा भागवत कथाकार पंडित दीपक मिश्रा श्री सिद्धेश्वर हनुमान धाम मंदिर जीआरपी प्रांगण इटारसी द्वारा कथा सुनाई जा रही है। अपने पूज्य माता पिता स्वर्गीय दयाराम कुशवाहा एवं स्वर्गीय कलाबाई कुशवाहा की स्मृति में कथा के यजमान धनराज कुशवाह, प्रमोद पगारे एवं श्रीमती अनुराधा कुशवाहा एवं मुंबई से पधारे दामोदर कोहले, अमित दरबार, घनश्याम तिवारी ने श्रीमद भागवत पूजन के साथ व्यास पीठ पर विराजे पंडित दीपक मिश्रा का पुष्पहार से स्वागत किया।

गायन एवम सिंथेसाइजर पर नारायण तिवारी,तबले पर विवेक परसाई एवं ऑक्टोपेड पर ओम तिवारी संगत दे रहे हैं। श्रीमद्भागवत का प्रसिद्ध मूल पाठ एवं प्रात: काल की पूजा पंडित आकाश शर्मा द्वारा कराई जा रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!