नर्मदापुरम। आज से शासकीय नर्मदा महाविद्यालय की बालक एवं बालिका इकाई शिविर एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला जासलपुर में प्रारंभ किया। सात दिवसीय विशेष शिविर के लिए शिविरार्थियों को प्राचार्य डॉ ओएन चौबे ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच नीलू दीपक मेहरा एवं प्राचार्य मनोहर गोलियां, विन्या पावगी, नेहरू युवा केंद्र से साहिल तिलोटिया, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ईरा वर्मा, एसके दिवाकर ने उद्घाटन किया।
डॉ वर्मा ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बताया। शिविर में जुगल किशोर, हितेश यादव, प्रीति कटारे शिवम सैनी, अमन मेहरा, हर्ष पाराशर, प्रियांशु राठौर, आशु पाटनकर अन्य भाग ले रहे हैं।