रासेयो गर्ल्स का सात दिवसीय विशेष शिविर पवारखेड़ा में शुरु

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर पवारखेड़ा (Pawarkheda) में लगाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने दीप प्रज्वलित करके शिविर का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर डॉ. रश्मि तिवारी (Dr. Rashmi Tiwari), श्रीमती सुशीला वरवड़े (Mrs. Sushila Varwade), असुंता कुजूर (Asunta Kujur), डॉ. कृष्णा (Dr. Krishna), डॉ राजेश हरियाले (Dr. Rajesh Hariyale), शिखा (Shikha), रंजीत (Ranjit) दुर्गेश यादव (Durgesh Yadav) उपस्थित रहे। संचालन तीन स्वयं सेवकों सुहानी उपाध्याय, तृप्ति और खुशबू ने किया। एनएसएस के आह्वान गीत नौजवान आओ नौजवान आओ जीत की प्रस्तुति की और लक्ष्य उठे समाज के लिए गाया। प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया।

डॉ. रश्मि तिवारी ने डिजिटल साक्षरता, श्रीमती सुशील वरबड़े ने स्वास्थ्य और युवा शक्ति के बारे में, असुंता कुजूर ने राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्वता के बारे में बताया। डॉ. विनोद कृष्णा ने अनुशासन के बारे में भी बताया। उन्होंने एकता टीमवर्क शेयर करना, अनुशासन एवं युवा की पहचान उत्साह के बारे में बताया। दूसरे दिन सुबह प्रभात फेरी की गई। उसके बाद स्वयं सेवकों ने योग किया। परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वच्छता कार्य किया। बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!