वृंदावन गार्डन न्यास कालोनी में सात दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा 1 जनवरी से

वृंदावन गार्डन न्यास कालोनी में सात दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा 1 जनवरी से

इटारसी। वृंदावन गार्डन न्यास कालोनी में सेवन स्टार ग्रुप द्वारा 1 जनवरी, रविवार से सात दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा (Shri Shiv Mahapuran story) का आयोजन किया जा रहा है। कथा का समापन 7 जनवरी, शनिवार की शाम पूर्णाहुति के साथ होगा।

सेवन स्टार ग्रुप के जसबीर सिंघ छाबड़ा ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक चलेगी। कथा में कथा व्यास पंडित अनिल मिश्रा शिव महापुराण की कथा का वाचन करेंगे। श्री छाबड़ा ने धर्मप्रेमियों को आयोजन में सादर आमंत्रित किया है।

ऐसा रहेगा कथा का कार्यक्रम

संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा (Shri Shiv Mahapuran story) के प्रथम दिवस श्री शिव महापुराण माहात्म एवं आदि शिवलिंग पूजन विधि बतायी जाएगी। दूसरे दिन नारद मोह, धनपति कुबेर का पूर्व चरित्र एवं संध्या देवी की कथा, सती चरित्र, शिव-सती विवाहोत्सव होगा। तीसरे दिन पार्वती जी का प्राकट्य महोत्सव, तपस्या, श्री शिव-पावर्तती विवाह महोत्सव का आयोजन होगा।

चतुर्थ दिवस माता पार्वती को ब्राह्मण पत्नी के द्वारा पतिव्रत धर्म का उपदेश, विदाई, कार्तिकेय-श्री गणेश प्राकट्य महोत्सव, पांचवे दिन भगवान शिव के द्वारा त्रिपुरासुर वध, जालन्धर उद्धार, विष्णु द्वारा तुलसी के शील का हरण, बाणासुर पर कृपा, महिषासुर वध, भगवान शिव के द्वारा गजासुर का उद्धार की कथा होगी। छटवे दिन भगवान शिव के विविध अवतारों की कथा और सातवे दिन द्वादश ज्योतिर्लिंग माहात्म वर्णन, उमा संहिता, वायवीय संहिता उपसंहार होगा।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!