इटारसी। सेवा भारती जिला नर्मदापुरम द्वारा न्यास कालोनी वार्ड नंबर 14 में संस्कार केन्द्र का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर सेवा भारती नर्मदापुरम के जिलाध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया, मनोज राय, अशोक मालवीय, दीपक वर्मा एवं केन्द्र की संचालिका बच्चों के साथ उपस्थित थे।
सतीश सांवरिया ने इस मौके पर कहा कि आपको बच्चों को अच्छे संस्कार सिखाना है, जिससे बच्चे संस्कारित जीवन जी सके।