शहीद दिवस पर युवा कवियों ने की काव्य प्रस्तुति दी

शहीद दिवस पर युवा कवियों ने की काव्य प्रस्तुति दी

होशंगाबाद। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में अमृत महोत्सव को समर्पित शहीद दिवस के अवसर पर साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश व्दारा पाठक मंच ने वीर सपूतों की जयंती मनाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ नर्मदा प्रसाद सिसोदिया, साहित्यकार डाॅ अतुल सेठा, समाज सेवी कौशलेश तिवारी, संभागीय समन्वयक जन अभियान की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कवियों ने राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत ओज, हास्य, व्यंग्य की कविता प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम संयोजक केप्टिन करैया ने कहा की गुमनाम शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना अमृत महोत्सव का मुख्य उद्देश्य है। डाॅ अतुल सेठा ने देश पर मर मिटने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रेरणा से देश प्रेम की ज्योति जली है। कौशलेश तिवारी ने कहा की युवाओ की भागीदारी के उद्देश्य से इस आयोजन मे युवा वक्ताओं और छात्रों को इससे जोड़ा गया। युवाओ की सहभागिता से स्वतन्त्रता संग्राम की गाथाओं को अगली पीढ़ी तक पहुचाने का उद्देश्य भी आयोजन की मूल भावना में रहा। डाॅ नर्मदा प्रसाद सिसोदिया ने कहा की स्वतंत्रता आंदोलन मे होशंगाबाद जिले का विशेष योगदान रहा है। आरती शर्मा ने सरस्वती वंदना से कविता पाठ का शुभारंभ किया।
कवि सम्मेलन मे मंदसौर के यशवंत पाटीदार ने दुश्मन को जो जिंदा गाढे है, शेरों के जबडे फाडे है, मेरे देश के वो सैनिक है, जो सिंह से तेज दहाडे है। बुधनी के संदीप गुरु ने चाह थी गौरो से मुक्ती, दिल मे थी राष्ट्र भक्ति। होशंगाबाद के शिवा यादव ने वतन के वास्ते सरहद अभी जायेंगे, वंदेमातरम मिलकर गान गायेंगे। सभी कवियों ने अपनी कविता का पाठ किया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में 15 छात्र छात्राओं विजेताओं तथा युवा कवियों को स्मृति चिंह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। आभार प्रदर्शन सदस्य हरिओम दीक्षित ने किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: