इटारसी। पं. शंभू दयाल दुबे स्मृति (Pt. Shambhu Dayal Dubey Smriti) में चौपड़ प्रतियोगिता (Chaupar Competition) का आयोजन तिलक सिंदूर (Tilak Sindoor) प्रांगण में 16 सितंबर से होगा। 17 को प्रतियोगिता का समापन होगा। आयोजन समिति ने समस्त चौपड़ प्रेमियों से निवेदन है किया है कि अधिक से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचें। खिलाडिय़ों की भोजन की भी व्यवस्था रहेगी।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 21000 रुपए, द्वितीय इनाम 15000 रुपए, तृतीय 11000, चतुर्थ 5000, पंचम 2100, षष्टम इनाम 1100, बेस्ट खिलाड़ी को 1100 रुपए पुरस्कार मिलेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए एंट्री शुल्क 501 रुपए है। एक खिलाड़ी एक ही टीम से खेलेगा। नशे की हालत में कोई भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। समिति के चौपड़ पासा वापस करने की जवाबदारी विजेता टीम की रहेगी, चौपड़ पासा टीम वापस करने पर ही टीम को विजय घोषित किया जाएगा।