जावेद हबीब का महिला के सर में थूकना शर्मनाक घटना

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सेन समाज समिति (Sen Samaj Samiti) ने जावेद हबीब ब्यूटी पार्लर (Jawed Habib Beauty Parlor) में कटिंग करते समय महिला के सिर में थूकने की घटना की निंदा करते हुए कहा है कि जावेद हबीब ने ऐसा करके अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। सेन समाज ने प्रशासन से जावेद हबीब के पार्लरों को बन्द करने व जावेद हबीब पर एफआईआर (FIR) दर्ज करने की मांग की है।
सेन समाज के पूर्व अध्यक्ष राकेश सेन (Rakesh Sen) ने कहा कि सेन समाज पुश्तैनी कार्य कटिंग व ब्यूटी पार्लर का कार्य करता आ रहा है,पर कभी किसी इस प्रकार की निंदनीय घटना सामने नहीं आई, जावेद हबीब को सार्वजिनक रूप से महिलाओं के अपमान पर माफी मांगना चाहिए। इटारसी सेन समाज के पदाधिकारियों की एक बैठक में सभी सभी की सहमति से एक निर्णय हुआ कि जावेद हबीब एफआईआर दर्ज होना चाहिए।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!