नवरात्रि एवं दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

नवरात्रि एवं दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

बनखेड़ी। नवरात्र महापर्व दशहरा(Dasehra) एवं दीपावली (Diwali) त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक(Shanti samiti bethak) का आयोजन पुलिस थाना में किया गया। एसडीएम नितिन टाले (Sdm Nitin Tale), एसडीओपी शुभेंदु जोशी (SDOP Shubhendu Joshi) की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में तहसीलदार राजीव कहार(Tehsildar Rajiv Kahar), सीएमओ संतोष रघुवंशी (CMO Santosh Raghuvanshi) के साथ ही नगर के गणमान्य जन प्रतिनिधि गण उपस्थित थे। बैठक में शासन की गाइडलाइन पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें नवरात्रि पर्व को लेकर देवी जी के पंडाल का आकार 30 x 45 से अधिक ना हो एवं देवी विसर्जन विसर्जन 10 लोगों के शामिल होने की लिमिट रहेगी। सामाजिक दूरी के साथ एक स्थान पर 100 व्यक्ति से ज्यादा एकत्रित नहीं होंगे जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने विचार रखे। एसडीओपी शिवेंदु जोशी ने बताया की गाइड लाइन के अनुसार चल समारोह नहीं निकलेगा। उन्होंने शासन के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को भी अति शीघ्र को उपलब्ध कराने की बात कही।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!