इटारसी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अपना उत्सव समिति तीसरी लाईन द्वारा शारदीय नवरात्र महोत्सव पारंपरिक रूप से पारिवारिक माहौल में मनाया जायेगा।
समिति के सदस्य एवं कार्यक्रम संयोजक हिमांशु अग्रवाल बाबू ने इन दस दिवसीय होने वाले कार्यक्रम के विषय में बताया कि 26 सितंबर को मातारानी का बैंड बाजे, आतिशबाजी एवं गुलाल खेलकर स्वागत किया जायेगा। द्वितीय दिवस 27 सितंबर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे जिनमें कुर्सी दौड़, मटकी फोड़, सोशल मीडिया हाऊज़ी, प्रश्न मंच, फ़ैशन शो, नृत्य प्रतियोगिता, फ़ैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, आनंद मेले के साथ संपन्न होंगे।
3 अक्टूबर को महाष्टमी के अवसर पर मातारानी को फलाहारी व्यंजनों का भोग लगाकर महाआरती की जायेगी। 4 अक्टूबर को हवन पूर्णाहुति के साथ शाम 7 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। 5 अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर माता रानी का विसर्जन नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर किया जायेगा।