इटारसी। इटारसी के युवा समाज सेवी और रक्तमित्र इटारसी समूह तथा शरद फाउंडेशन के संचालक इंजीनियर शशांक राजपूत को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित एक भव्य समारोह में वल्र्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस, इंग्लैंड द्वारा सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें रक्तदान, अंगदान और थैलेसीमिया सेवा के क्षेत्र में उनके निरंतर समर्पण और जमीनी स्तर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए ‘प्रोत्साहन प्रमाणपत्र’ (Certificate of Appreciation) के रूप में प्रदान किया गया।
इंजी. शशांक राजपूत ने इस सम्मान को नर्मदापुरम जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए प्राप्त किया और कहा कि ‘यह सम्मान मेरा या हमारी टीम का नहीं, अपितु पूरे नर्मदापुरम जिले और हमारे प्रदेश का है।’ उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और उनकी टीम की संगठनात्मक शक्ति को दिया।
NIFAAके सिल्वर जुबली उत्सव में सम्मान
यह सम्मान समारोह रचनात्मकता, संस्कृति और सामाजिक चेतना के लिए कार्यरत संस्था NIFAA (National Integrated Forum of Artists and Activists) की 25 वर्षों की गौरवमयी यात्रा के सिल्वर जुबली उत्सव के अवसर पर आयोजित किया गया था।
इस दौरान, करनाल में NIFAA द्वारा राष्ट्रीय एकता रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें देश के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 700 से अधिक जिलों से लगभग 1200 से अधिक युवा अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। युवाओं ने ‘जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो’ और ‘हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, आपस में सब भाई भाई’ जैसे नारे लगाकर विविधता में एकता का संदेश दिया।
प्रेरणादायक सेवा का ट्रैक रिकॉर्ड
इंजी. शशांक राजपूत को इससे पहले 2021 के कोरोना काल में भी उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड, लंदन से सम्मानित किया जा चुका है। शशांक राजपूत ने कहा कि ‘यह सम्मान हमें और अधिक जिम्मेदारी और उत्साह के साथ समाज के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।’ उनकी टीम का उद्देश्य सदैव यही रहा है कि
- जरूरतमंदों तक मदद पहुँचे।
- समाज में सकारात्मक बदलाव आए।
- युवा पीढ़ी सेवा और जागरूकता की राह पर आगे बढ़े।








