कलशयात्रा का किया जगह-जगह स्वागत
इटारसी। रविवार से अरणि मंथन से अग्नि प्रज्वलित करके श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज में श्री शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हो गया। इससे पूर्व माता महाकाली दरबार से कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
कलश यात्रा श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर पहुंची तो पुष्प वर्षा और मिष्ठान के साथ जोरदार आतिशबाजी की गई और कलश यात्रा का स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंदिर के ट्रस्टी जगदीश मालवीय, दीपक अठोत्रा एवं पंकज चौरे का पुष्पहार से स्वागत किया गया। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने ऐतिहासिक कलश यात्रा का प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वागत किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव जितेंद्र अग्रवाल बबलू, पडि़हार मांगीलाल केवट, सुरेंद्र राजपूत सोनी, सुनील दुबे शिक्षक ,गोपाल नामदेव, विजय मालवीय, प्रवीण अग्रवाल, मंदिर के पुजारी पं. सत्येंद्र पांडे, पंडित अतुल मिश्रा, पं. पीयूष पांडे ने शोभायात्रा का स्वागत किया।*