इटारसी के शेख इमरान ने दिया एक बहन को रक्षाबंधन का तोहफा

Post by: Rohit Nage

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। जिला अस्पताल नर्मदापुर (District Hospital Narmadapur) में भर्ती एक 24 वर्षीय प्रसूता को खून की अत्यधिक कमी थी और उसे ओ पॉजिटिव ब्लड (O Positive Blood) लगना था। ग्राम घोघरी (Village Ghoghri), माना गांव (Mana Village) के पास रहने वाली महिला अत्यधिक निर्धन है। आज त्योहार का दिन होने से ब्लड डोनर (Blood Donor) नहीं मिल रहे थे। इटारसी (Itarsi) के शेख इमरान (Sheikh Imran) को सोहागपुर ब्लड बैंक ग्रुप (Sohagpur Blood Bank Group) पर मैसेज देखने को मिला तो वे स्वयं के खर्च पर तत्काल ब्लड देने पहुंच गये।

शेख इमरान अपने खर्चे पर रक्तदान करने पहुंचे और उसे बहन को अपना कीमती रक्तदान कर रक्षाबंधन का तोहफा दिया। इमरान ने बताया कि आज त्योहार होने के कारण कोई डोनर नहीं मिल रहा था, उनको एक ग्रुप के माध्यम से पता चला तो वे तत्काल बस (Bus) से जिला अस्पताल (District Hospital) पहुंचे और रक्तदान करके अभी वापस लौटकर आये हैं।

इमरान बिजली फिटिंग (Electricity Fitting) का काम करते हैं, लेकिन उनको आज रक्तदान करने के बाद बेहद खुशी हो रही है कि बहन भाई के पवित्र बंधन के इस त्योहार पर उनको यह सेवा का अवसर मिला है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!