शिरोमणि, बीसीसी, विल्स, चाणक्य इलेवन, भारतीय क्लब एवं गुर्जर क्लब रहे विजेता

सुपर ओव्हर में जीता गुर्जर क्लब, 1 रन से शिरोमणि क्लब ने जीता रोमांचक मुकाबला
इटारसी।
जिला सर्व ब्राह्मण समाज एवं आचार्य चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति द्वारा आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता अपने रोमांच पर पहुंच गई है।

गुरूवार को पहला मैच शिरोमणि क्लब एवं बिरसा मुंडा इलेवन के बीच हुआ, शिरोमणी क्लब ने पहले बल्लेबाजी कर 4 विकेट पर 80 रन बनाए, जवाबी पारी खेलते हुए बिरसा मुंडा टीम 3 विकेट पर 79 रनों पर सिमट गई, एक रन से उसे हार का मुंह देखना पड़ा। दूसरा मैच बीसीसी क्लब एवं इंडियन हैदरी क्लब के बीच हुआ,बीसीसी ने पहले बल्लेबाजी कर आलआउट होकर 66 रन बनाए, हैदरी क्लब लक्ष्य लेकर खेली, लेकिन मात्र 36 रनों पर आलआउट हो गई। बीसीसी ने 30 रनों से मैच जीत लिया। तीसरा मैच विल्स एवं वीर शिवाजी क्लब के बीच हुआ, विल्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 106 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, वीर शिवाजी क्लब की कमजोर बल्लेेबाजी के कारण विल्स टीम ने 42 रनों से मैच फतह कर लिया। मुकेश यादव ने 7 गेंद पर 26 रन बनाकर मैन आफ द मैच हासिल किया।

चौथा मैच चाणक्य इलेवन एवं बंशकार बंधु के बीच हुआ, चाणक्य इलेवन ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 74 रन बनाए, बंशकार बंधु टीम 9 विकेट पर मात्र 38 रन ही बना सकी, चाणक्य 11 ने 36 रनों से मैच जीत लिया। पांचवा मैच आरसी सीनियर एवं भारतीय क्लब के बीच हुआ, आरसी सीनियर ने टास जीतकर प्रतिद्धंदी भारतीय क्लब को बल्लेबाजी दी, भारतीय क्लब ने 3 विकेट पर 86 रन बनाए, आरसी सीनियर क्लब 9 विकेट पर मात्र 46 रन ही बना सकी, इस तरह भारतीय क्लब ने 40 रनों से मैच जीत लिया। टीम के मो. जकी मैन आफ द मैच रहे।

छटवा मैच चाणक्य 11 एवं गुर्जर क्लब के बीच हुआ, चाणक्य टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 78 रन बनाए, गुर्जर क्लब भी 4 विकेट पर 78 रन बनाकर बराबरी पर रही। टूर्नामेंट के दूसरे सुपर ओव्हर में गुर्जर क्लब ने छह रन बनाए, जबकि चाणक्य 11 ने मात्र 4 रन बनाए, ओर उनके दो विकेट गिर गए, इस तरह गुर्जर क्लब सुपर ओव्हर में विजेता रहा। दीपकांत पटेल ने 16 गेंद पर 4 चौके ओर 2 छक्के लेकर 33 रन बनाए, उन्हें मैन आफ द मैच दिया गया। मैच में स्कोरर राहुल वैष्णव, शोएब खान, लोकेश मनवारे, अंपायर राजीव दुबे, सुदेश बाजपेयी, अचला दुबे, हरीश हनोतिया, कुलदीप रघुवंशी, उत्तम खाड़े एवं कांमेटेटर राकेश पांडेय-आलोक गिरोटिया रहे। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र ओझा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

अतिथियों ने बढ़ाया हौसला

गुरूवार को पूर्व विधायक पं. गिरजाशंकर शर्मा, उद्योगपति रोहित बबेजा, श्रीकांत तिवारी, सुनील पाठक, योगेश त्रिवेदी, विष्णु पांडेय, वीरेन्द्र अग्रवाल, अशोक सांवरिया, संतोष गुरयानी, सुनील बतरा, सतीश माहेश्वरी, जितेन्द्र राजपूत, मोहन झलिया, परमजीत सिंह सलूजा, वरिष्ठ पत्रकार रोहित नागे, शैलेष जैन, सुधांशु मिश्रा, पुनीत दुबे, मुकेश गांधी, मंजू ठाकुर, शिव भारद्वाज, राहुल शरण, कृष्णा राजपूत, अरविन्द शर्मा, राकेश पटेल, बलराम मिश्रा, राजकुमार बाबरिया, स्टेशन प्रबंधक देवेन्द्र सिंह चौहान, अनिल राठी, राजेन्द्र तोमर, सुनील तिवारी, शरद दीक्षित, रविन्द्र जोशी, प्रकाश दुबे, राहुल दुबे, मो. जाफर सिद्धीकी, रमेश चांडक, राहुल वैष्णव, शोहेब खान, राहुल दुबे, समेत अन्य अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: