श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में शिव के पार्थिव स्वरूप का पूजन एवं रूद्राभिषेक

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में शिव के पार्थिव स्वरूप का पूजन एवं रूद्राभिषेक

इटारसी। सावन मास (Savan Maas) के पहले दिन से कोरोना महामारी के चलते एवं इसके बचाव के लिये निरंतर श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कडग़ंज इटारसी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला भगवान शिव के पार्थिव शरीर का पूजन एवं रूद्राभिषेक चल रहा है। सोमवार से इस मंदिर में द्वादश ज्योर्तिलिंग के पार्थिव स्वरूप का निर्माण एवं रूद्राभिषेक शुरू होगा। पहले दिन गुजरात के सोमनाथ ज्योर्तिलिंग के पार्थिव स्वरूप का पूजन एवं रूद्राभिषेक होगा। रविवार को काल्पनिक पार्थिव शिवलिंग के समापन अवसर पर मुख्य आचार्य अतुल कृष्ण मिश्र, आचार्य सत्येन्द्र पांडे, पीयूष पांडे ने विधि विधान से भगवान शिव के पार्थिव स्वरूप का पूजन एवं अभिषेक कराया।
इस अवसर पर मुख्य आचार्य पं. अतुल कृष्ण मिश्र ने कहा कि शिव की भक्ति में ही संसार के नागरिकों की शक्ति छुपी हुई है। शिव से शक्ति प्राप्त करने का बड़ा साधन केवल उसकी भक्ति है। मुख्य आचार्य पं. अतुल कृष्ण मिश्र ने कहा कि शिव औधढ़ दानी है और वह अपने लिए कभी कुछ अपने पास नहीं रखते है, वह केवल भक्तों के द्वारा उनका पूजन एवं अभिषेक करने पर भक्त जो चाहते है उन्हें दे देते है।
पं. अतुल कृष्ण मिश्र ने कहा कि भगवान शिव से एक बात सीखना चाहिए कि व्यक्ति को धन और संपत्ति का संग्रह नहीं करना चाहिए एवं जो कुछ भी अपने पास हे वह गरीबों को दान करना चाहिए। अपने पास उतना ही रखना चाहिए जिससे परिवार का भरण पोषण हो जाए। पं. अतुल कृष्ण मिश्र ने कहा कि सोमवार से भगवान शिव के द्वादश ज्योर्तिलिंगों का पार्थिव स्वरूप बनेगा। 7 नदियों के पवित्र जल, अरब सागर के जल एवं श्मशान घाट की माटी से पार्थिव स्वरूप का निर्माण होगा। प्रतिदिन होने वाले अभिषेक में श्रद्धालु मंदिर में ना आए एवं कम से कम उपस्थिति में पूजन एवं रू्रदाभिषेक कराया जा रहा है। पं. अतुल कृष्ण मिश्र ने कहा कि हम अपने स्वास्थ्य के लिए समाज के स्वास्थ्य के लिए शासन द्वारा दिए जाने वाले प्रत्येक निर्देश का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान शिव कोरोना जैसी महामारी को कुछ ही समय में समाप्त करेंगे। मुख्य आचार्य पं. अतुल कृष्ण मिश्र के साथ सत्येंद्र पांडेय, पीयूष पांडेय, आनंद दीक्षित एवं सुनील दुबे शिक्षक अमित मौर्य पार्थिव शिवलिंग पूजन में पूर्ण सहयोग कर रहे है। यजमान के रूप में श्री प्रतीक अनिल अग्रवाल शशि अग्रवाल एवं बार्बी अग्रवाल यजमान के रूप में उपस्थित थे उन्होंने पार्थिव शिवपूजन एवं रुद्राभिषेक में भाग लिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!