शिव मालवीय ने उत्तीर्ण की यूपीएससी की परीक्षा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। तहसील इटारसी के ग्राम जुझारपुर में रहने वाले शिव मालवीय ने यूपीएससी की परीक्षा पास करके अपने छोटे से गांव का नाम रोशन कर दिया। यूपीएससी में 391 रैंक पाकर पहली बार ही परीक्षा में ही आईपीएस में चयन हो गया।

शिक्षक विजय मालवीय, मां अर्चना मालवीय, चाचा विष्णु मालवीय, दादा कंछेदीलाल ने बताया कि 18 से 20 घंटे की पढ़ाई शिव करता था, पिता के शिक्षक होने का फायदा एवं चाचा विष्णु मालवी अकाउंट का काम संभालते हैं, जिनसे उसे प्रेरणा मिली और शिव पास हुआ है।

शिव मालवीय ने बताया कि पिता शिक्षक होने से मुझे गाइडलाइन मिली एवं परिवार में सभी शिक्षित होने से मां और पिता ने जो मेरे लिए संघर्ष किया, वह आजीवन ऋणी है, यह उन्हीं का आशीर्वाद है जिससे मेरा आईपीएस में चयन हुआ है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!