इटारसी। शिव मंदिर समिति ने कथावाचक पंडित सौरभ दुबे का सम्मान किया।
उल्लेखनीय है श्री श्री 1008 ज्ञानानंद नेस्टिक ब्रह्मचारी के सानिध्य में नगर में प्रथम बार शिव महापुराण कथा में पंडित सौरभ दुबे ने कथा वाचन किया था। शिव महापुराण कथा के सफलतापूर्वक आयोजन पर शिव मंदिर प्रांगण तवानगर में समिति ने कथावाचक पंडित सौरभ दुबे, आयोजक परसराम यादव, राष्ट्रीय विप्र एकता मंच संभागीय अध्यक्ष पंडित अंकित दुबे, बशारत खान, निर्भय यादव, दिलीप यादव का शॉल श्रीफल एवं तवा बांध का छायाचित्र प्रदान करके सम्मान किया।
इस अवसर पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया एवं भोजन प्रसादी कराई गई। कार्यक्रम में अरुण समदानी, बिट्टू जायसवाल, उमेश शर्मा, पंडित प्रेम कुमार मिश्रा, देवेंद्र शर्मा, पंडित अरविंद गुरु, पंडित भोला चौबे, पंडित त्रिवेणी त्रिपाठी, मोंटू अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।