नर्मदापुरम। शिव संकल्प साहित्य परिषद के 26 वे काव्य अभिनंदन के अवसर पर नर्मदा जयंती समारोह उत्साह से मनाया गया।
श्री सेवाश्रम नर्मदा मंदिरम में महंत रूपेश गिरि की अध्यक्षता में डॉ. भारती मिश्रा की सरस्वती वंदना, प्रतिभा गोस्वामी के भजनों की प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में पं.गिरिमोहन गुरु केन्द्रित महेश सोनी द्वारा संपादित साहित्य रंजन, सुरेश पटवा भोपाल की कृति सुरम्य सतपुड़ा का लोकार्पण हुआ तथा सेमरी हरचंद, जबलपुर एवं भोपाल की प्रतिभाओं का अभिनंदन किया गया।
नर्मदा लहरी के प्रकाशन के उपलक्ष्य में महेशपुरी सम्मानित हुए। कार्यक्रम में श्रीमती गीता गीत जबलपुर, अशोक व्यग्र, वीरेन्द्र पुरी विशेष रूप से आमंत्रित रहे। आभार पंडित अखिलेश गुरु ने माना।