नर्मदापुरम। यहां सेवाश्रम नर्मदा मंदिर में शिव संकल्प साहित्य परिषद के तत्वावधान में नर्मदा पूजन, बालकों के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भोपाल की बाल साहित्यकार राजकुमारी चौकसे की अध्यक्षता में नर्मदा हायर सैकंड्री स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
अपराह्न में सम्मान समारोह के अंतर्गत सुरेंद्र सिंह पवार संपादक साहित्य संस्कार की अध्यक्षता म गेंदालाल जायसवाल की स्मृति में घनश्याम मैथिल भोपाल को सम्मानित किया। साथ ही श्रीमती कांति शुक्ला, श्रीमती वंदना चौधरी, सुश्री मेकलसुता, शंभू गिरी गोस्वामी, श्याम सुंदर तिवारी, दिनेश श्रीवास्तव, रजनीश दुबे धरतीपुत्र, पूर्व पार्षद प्रकाश शर्मा, चंद्रभूषण वशिष्ठ एवं चंपापुरी गोस्वामी को परिषद की ओर से मानद उपाधि एवं शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
इसी अवसर पर अतिथि कवियों के साथ राज्यसभा में नामांकित सदस्य श्रीमती माया नारोलिया को परिषद की ओर से सम्मानित किया तथा काव्य गोष्ठी में शिवानंद सोनी, सुभाष यादव, पंडित गिरि मोहन गुरु, आरती शर्मा, घनश्याम गिरि तथा अतिथि कवियों ने काव्य पाठ भी किया। आभार पंडित अखिलेश गुरु एवं रामविलास मेहरा ने माना।