शिवसेना कर रही कल से सफाई कर्मचारियों के बेमियादी हड़ताल की मुनादी

Rohit Nage

इटारसी। देश में इस समय स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survekshan) चल रहा है, ऐसे में शिवसेना (Shiv Sena) ने सफाई कर्मचारियों की कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल (indefinite strike) पर जाने की मुनादी करायी है। शिवसेना नेता सुरेश करिया (Suresh Kariya) के नेतृत्व में कल से सफाई कर्मचारियों की हड़ताल होगी, इस तरह की मुनादी आज शहर में करायी गयी है।

दरअसल, शिवसेना नेता का कहना है कि विगत कई महीनों से सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर ज्ञापन दिये हैं, केवल आश्वासन मिला है, सफाई कर्मचारियों की मांगें लंबित हैं, जिन पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है, अब इंतजार खत्म, हड़ताल पर जाना मजबूरी है। हालांकि माना जा रहा है कि शिवसेना की इस हड़ताल में कितने सफाई कर्मचारी शामिल होंगे, यह कल ही पता चलेगा। इस मामले में नगर पालिका (Municipality) के सफाई विभाग का कहना है कि ज्यादातर मांगें शासन स्तर की हैं, उन पर नगर पालिका द्वारा निर्णय लिया जाना संभव नहीं है।

जो मुख्य मांगें हैं, उनमें 1 तारीख को वेतन, कोरोनाकाल में मृत सफाई कर्मचारियों के परिजनों की नियुक्ति, महिलाओं की भर्ती, गैंगवालों को कुशल का वेतनमान, कर्मचारियों को स्थायी किया जाए तथा रिटायर्ड कर्मचारियों के स्थान पर नये कर्मियों की भर्ती की जाए। इनमें से सारी मांगें, शासन स्तर की हैं या फिर शासन पर निर्भरता है। ऐसे में स्थानीय स्तर से कुछ भी करना संभव नहीं है।

इनका कहना है…

जो हमारे स्तर की मांगें हैं, हम उनको तो पूरी कर सकते हैं। लेकिन, ज्यादातर मांगें शासन स्तर की हैं और उन पर कोई भी निर्णय शासन स्तर पर ही होना है।

पंकज चौरे, अध्यक्ष नपा

Leave a Comment

error: Content is protected !!