इटारसी। श्री बटकेश्वर महादेव मंदिर शिव प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज वैशाली नगर जगदंबा चौराहा पर आयोजित किया गया। जिसमें भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिसमें भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया।
कलश यात्रा इंदिरा नगर खेड़ापति मंदिर से शुरू होकर जगदंबा चौराहा श्री बटकेश्वर महादेव मंदिर तक आयोजित हुई उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 3 चरणों में पूर्ण होगा।
प्रथम चरण में 2 फरवरी कलश यात्रा, द्वितीय चरण 3 फरवरी शिव पूजा और तृतीय चरण 4 फरवरी शिव प्राण प्रतिष्ठा महाप्रसादी भंडारा एवं सुंदरकांड का आयोजन किया जाएगा। आयोजन जगदंबा समिति वैशाली नगर द्वारा किया जा रहा है।