हनुमान धाम वाटिका सनखेड़ा में शिवलिंग और प्रतिमाओं की हुई प्राण प्रतिष्ठा

Post by: Rohit Nage

Shivalinga and statues were consecrated in Hanuman Dham Vatika Sankheda.
Bachpan AHPS Itarsi
  • – शिव महापुराण कथा का यज्ञ के साथ समापन, भंडारा में भक्तों ने लिया प्रसाद

इटारसी। ग्राम सनखेड़ा के हनुमान धाम वाटिका में 200 वर्ष प्राचीन बजरंगबली के मंदिर में अब हनुमान जी के साथ ही अब शिव परिवार विराजमान हो गया है। यहां आयोजित शिव महापुराण कथा के साथ ही शिव परिवार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई। इस अवसर पर यज्ञ के साथ भंडारे का आयोजन भी किया जिसमें आसपास के एक दर्जन से अधिक गांव के नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया।

कथाचार्य मधूसूदन महाराज का स्वागत मुख्य यजमान लक्ष्मीनारायण चौरे, श्रीमती किरण चौरे, शिवनारायण चौरे, श्रीमती राजमणी चौरे, रूपेश चौरे, श्रीमती अनुराधा चौरे, शेखर चौरे व बड़कुर परिवार ने किया। सनखेड़ा में शिव महापुराण की कथा प्रेमदास बड़कुर, श्रीमती रामबाई बड़कुर की स्मृति में कथा का आयोजन किया गया था। कथा वाचक ने अंतिम दिन की कथा सुनाते हुए भक्तों से कहा कि शिव के महात्मय से ओत-प्रोत यह पुराण शिव महापुराण के नाम से प्रसिद्ध है। भगवान शिव पापों का नाश करने वाले देव हैं तथा बड़े सरल स्वभाव के हैं।

error: Content is protected !!