इटारसी। शुक्रवार देर रात संत कंवरराम सिंधु भवन (Sant Kanwarram Sindhu Bhawan) में झूलण सेवा समिति (Jhulan Seva Samiti) की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति के आधा सैकड़ा से ज्यादा सदस्यों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से भीकम शिवनानी को झूलण सेवा समिति का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
ज्ञात रहे कि पिछले तीन वर्षों से झूलण सेवा समिति के अध्यक्ष पद पर मुकेश खुरानी कुशलतापूर्वक कार्य कर रहे थे। समिति में सर्वसम्मति से अध्यक्ष एक वर्ष के कार्यकाल के लिए मनोनीत किया जाता है, लेकिन कोरोना (Corona) काल के चलते श्री खुरानी ने तीन वर्ष का सफलतम कार्यकाल पूर्ण किया। इस अवसर पर श्री खुरानी ने झूलण सेवा समिति के सदस्यों के साथ ही पूरे समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबके सहयोग से यह तीन वर्ष कैसे निकल गए, पता ही नहीं चला। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष भीकम शिवनानी ने सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए खुद का अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा कि मैं झूलण सेवा समिति द्वारा समय समय पर किए जाने वाले विभिन्न आयोजनों को सबके सहयोग से पूर्ण करूंगा। पूज्य पंचायत सिंधी समाज (Pujya Panchayat Sindhi Samaj) के तत्वावधान में कार्य करने वाली झूलण सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष भगवान श्री झूलेलाल चालीहा व्रत महोत्सव (Lord Shri Jhulelal Chaliha Vrat Festival) धूमधाम से मनाया जाता है। इसके साथ ही समिति द्वारा विभिन्न आयोजन किए जाते हैं। श्री शिवनानी की ताजपोशी पर समस्त सामाजिक बंधुओं ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।