शिवपुर पंचायत को मिला राष्ट्रीय ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार

शिवपुर पंचायत को मिला राष्ट्रीय ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार

वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने दिया प्रमाण पत्र

होशंगाबाद। जिले के विकासखंड सिवनीमालवा की ग्राम पंचायत शिवपुर को राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार-2021 (National Panchayat Award-2021) के अंतर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार मिला है। आज राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से ग्राम पंचायत शिवपुर को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
जिले से इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पंचायत सीईओ मनोज सारियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam), जनपद अध्यक्ष संगीता सोलंकी (District President Sangeeta Solanki), एडिशनल सीईओ जिला पंचायत विजय कुमार श्रीवास्तव (Additional CEO Zilla Panchayat Vijay Kumar Srivastava), जनपद पंचायत के सीईओ, जिला परियोजना अधिकारी योगेंद्र राय (District Project Officer Yogendra Rai) एवं ग्राम पंचायत शिवपुर के प्रधान एवं सचिव उपस्थित रहे।

जनसहभागिता के सूत्र ने दिलाई विशिष्ट पहचान
ग्राम पंचायत शिवपुर के सरपंच एवं वर्तमान प्रधान रामविलास सोलंकी ने अपनी उत्कृष्ठ मौलिक विचारधारा के आधार पर ग्राम पंचायत में जनसहभागिता एवं सहयोगी पंचायत सचिव माखन सिंह यदुवंशी एवं ग्राम रोजगार सहायक संतोष मालवीय के उल्लेखनीय सहयोग के आधार पर विभिन्न योजना अंतर्गत संचालित निर्माण कार्यों के सुनियोजित क्रियान्वयन द्वारा क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु पंचायत/शाला भवन, पक्की नाली युक्त गलियों, शौचालय युक्त आवास निर्माण एवं सार्वजनिक शौचालय निर्माण तथा समुचित पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था का उत्कृष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया गया है।

4e81c251 10dd 43c3 828d 7698462a85d3

संक्रमणकाल में किये ये नवाचार
– कोरोना के संक्रमण काल में लोगों को बीमारी से बचाने पंचायत ने नवाचार किये हैं। इसके अंतर्गत बाहरी लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित, गलियों में नियमित सेनेटाइजेशन, जनसहभागिता द्वारा निवासियों को महामारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूक किया, मनरेगा योजना अंतर्गत क्षेत्र के मजदूर वर्ग को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जिससे उनका पलायन रोका जा सके, शासकीय भवनों को कोरेन्टाइन सेंटर के रूप में विकसित किया, महामारी से प्रभावित ग्रामवासियों को समुचित इलाज की व्यवस्था एवं क्षेत्र के स्वसहायता समूहों के माध्यम से निर्मित भोजन सामग्री दी, मास्क एवं सेनेटाईजर का क्षेत्र के संक्रमण प्रभावित लोगों में वितरण, नशाबंदी, अपराधमुक्त पंचायत स्थापित करना क्षेत्र के लोगों नशे व शराब के दुष्प्रभाव से परिचित कराया जाकर जनभागीदारी के माध्यम से उन्हें परिवारजनों की स्वास्थ्य एवं बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सामाजिक कार्यों में संलग्न करते हुए स्वेच्छापूर्वक शराब छोडऩे हेतु प्रेरित किया, जिसके फलस्वरूप न केवल उक्त लोगों की सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई बल्कि क्षेत्र में होने वाली अपराधों एवं घरेलू हिंसा आदि में उल्लेखनीय कमी हुई है। उक्त दुरुगुणों से संबंद्ध लोगों को चिन्हाकिंत कर उन्हें परिवार के निर्वाह हेतु विभिन्न रोजगारों से संबंद्ध किया गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!