---Advertisement---

शिवपुर पुलिस ने 4 किलो गांजा जब्त किया, दो गिरफ्तार

By
On:
Follow Us
  • – गांजा के साथ पकड़ाये दो आरोपियों में एक इटारसी निवासी
  • – थाना प्रभारी विवेक यादव ने अपनी टीम के किया गिरफ्तार

इटारसी। थाना शिवपुर पुलिस (Thana Shivpur Police) ने थाना प्रभारी विवेक यादव (Vivek Yadav) के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर अवैध गांजा (Illegal Ganja) ले जा रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act)के तहत कार्यवाही की है। दो में से एक आरोपी इटारसी (Itarsi) निवासी है।

थाना प्रभारी विवेक यादव के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक गांजा लेकर जा रहा है। उसी सूचना पर युवक की तलाश की। इस दौरान गांजा ले जा रहे दुर्गेश (Durgesh) पिता मोहन प्रजापति (Mohan Prajapati) 34 साल निवासी नंदरवाड़ा रोड, सिवनी मालवा (Seoni Malwa) और बबलू (Bablu) उर्फ महेश (Mahesh) पिता नरेंद्र केवट (Narendra Kevat) उम्र 36 साल निवासी बालाजी मंदिर (Balaji Mandir) को पकड़ा और उनकी तलाशी ली गई। इस दौरान उनके पास गांजा मिला। दोनों आरोपियों से 4 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है।

आरोपी दुर्गेश केंद्रीय खुली जेल का बंदी है, जो सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक बाहर रहता है। दूसरा आरोपी बबलू कुछ ही समय पहले जेल से रिहा होकर आया है, दोनों की जेल से ही पहचान है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सहयोग थाना प्रभारी विवेक यादव, सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह मालवीय, आशीष तिलोटिया, प्रधान आरक्षक राजेश, आरक्षक महेंद्र गुर्जर, नरेंद्र राजपूत, अमर तंवर, सचिन शर्मा, अजय गौर का रहा है।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!