शिवपुर होगी नई तहसील, पॉलिटेक्निक कॉलेज में इंजीनियरिंग के नये कोर्स शामिल

Post by: Rohit Nage

नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को भोपाल में आयोजित कैबिनेट बैठक नर्मदापुरम जिले के लिए विशेष सौगात लेकर आई। जिले के शिवपुर को तहसील बनाए जाने की स्वीकृति मिली है। साथ ही शिवपुर तहसील के लिए 14 नवीन पद भी स्वीकृत किए हैं। जनसुविधा की दृष्टि से लंबे समय से स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा शिवपुर को तहसील बनाए जाने की मांग की जा रही थी।

इसी प्रकार बैठक में जिले के छात्रों के हित में क्रांतिकारी निर्णय लेते हुए शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में चार महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम जिनमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के संचालन की भी स्वीकृति प्राप्त हुई है।

शिवपुर के 58 ग्राम होंगे लाभान्वित

शिवपुर को नवीन तहसील बनाने से अब शिवपुर के 58 ग्रामों के लोगों को पहले की तरह अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए दूर सिवनी मालवा नहीं जाना पड़ेगा। तहसीलदार सहित अन्य राजस्व अधिकारियों के पद सृजित होने से शिवपुर में ही उनकी समस्याओं का निराकरण हो सकेगा। प्रति मंगलवार जनसुनवाई आयोजित होने के साथ निर्धारित दिवसों पर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार न्यायालय का भी संचालन होगा जिनमें ग्रामीणों के राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण हो पाएगा। तहसीलदार मुख्यालय होने से अब शिवपुर में कानून व्यवस्था मजबूत होने से प्रशासनिक कसावट एवं क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।

रोजगार सर्जन के साथ तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा

पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नवीन पाठ्यक्रम शुरू हो जाने से जिले में रोजगार सर्जन के साथ तकनीकी शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा। जिले में कोई भी इंजीनियरिंग कॉलेज न होने से पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नवीन कोर्स का संचालन छात्रों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। अब उन्हें अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसे बड़े शहर नहीं जाना पड़ेगा। प्राचार्य पॉलिटेक्निक आरआर चंद्राकर ने बताया वर्तमान में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में एकमात्र कोर्स मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट सिस्टम का ही संचालन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में अब 240 नवीन सीट सृजित होगी।

चारों पाठ्यक्रम में 60-60 सीटों पर छात्रों के एडमिशन किए जाएंगे। आईटीआई उत्तीर्ण बच्चे इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में पहले एकमात्र कोर्स संचालन होने कारण कोई भी बड़ी कंपनी केंपस सिलेक्शन में रुचि नहीं लेती थी। इंजीनियर के चार प्रमुख महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम शुरू होने से अब दिल्ली ,नोएडा , जयपुर , नागपुर जैसे शहरों की बड़ी कंपनियां केंपस सिलेक्शन के लिए महाविद्यालय आएंगी। जिसका लाभ जिले के छात्रों को मिलेगा।

विधायकों ने मुख्यमंत्री का माना आभार

विधायक नर्मदापुरम डॉ सीतासरन शर्मा ने शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नवीन इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में इंजीनियरिंग के प्रमुख पाठ्यक्रम को शुरू करने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे थे। सभी के प्रयासों से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम शुरू होना जिले के छात्रों के लिए बहुत साबित होगा। विधायक सिवनी मालवा श्री वर्मा ने कहा है कि शिवपुर को तहसील बनाया जाना क्षेत्र की जनता के लिए बहुत बड़ी सौगात है। इसके पूर्व भी शिवपुर के लिए एक करोड़ 24 लाख की राशि स्वीकृत की गई। उन्होनें मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!