इटारसी। सांसद दर्शन सिंह चौधरी (MP Darshan Singh Chaudhary) ने आज इटारसी जयस्तंभ चौक पर गांधी सभा भवन की दुकानों के व्यापारियों से मुलाकात की एवं पूरी बिल्डिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि बिल्डिंग पूरी मजबूत है, किसी भी तरह से आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है, यह बिल्डिंग नहीं टूटेगी।
इस अवसर पर संयुक्त व्यापार महासंघ (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल व इटारसी इलेक्ट्रॉनिक एसोसिशन (Electronic Association) के अध्यक्ष राजेंद्र बबलू अग्रवाल ने सांसद को ज्ञापन दिया। सांसद ने कहा कि बिल्डिंग अच्छी है, व्यापारी निश्चिंत रहें, सरकार ने कुछ स्थानों पर हुई घटना के बाद जर्जर भवनों (dilapidated building) को तोडऩे का आदेश दिया है, सर्वे के आधार पर कार्य होगा, हमें यह बिल्डिंग मजबूत लग रही है, व्यापारी निश्चिंत रहें।
संयुक्त व्यापार महासंघ के सचिव सन्मुखदास सनी चेलानी, सुधीर जैन, सौरभ जैन, मयूर जैन, गिरिराज सोनी, कमल सोनी, विवेक मालवीय, नारायण चौरसिया, मनजीत सरदार, अनुराग जैन गोल्डी आदि सभी व्यापारी उपस्थित थे।