Update: आखिर अंधेरे में चला जेसीबी का पंजा

Poonam Soni

इटारसी/केसला। दिन में पहुंची प्रशासनिक अधिकारियों की टीम तो वहां काम नहीं कर पायी तो आखिरकार शाम को अंधेरा होने के बाद एसडीएम इटारसी और टीआई इटारसी केसला पहुंचे और पाइप लाइन डालने के कार्य में बाधक बन रहे निर्माण कार्य तोडऩे का काम प्रारंभ हो गया। सोमवार को दिन में अतिरिक्त तहसीलदार दीप्ति चौधरी (Additional Tehsildar Deepti Choudhary) और नायब तहसीलदार विनयप्रकाश ठाकुर (Naib Tehsildar Vinay Prakash Thakur) पाइप लाइन के लिए लाइनिंग कराने में बाधक बन रही दुकानें और चबूतरों को तोडऩे पहुंचे थे, तो उनको ग्रामीणों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा था।

आखिरकार एसडीएम को जाना पड़ा
दिन में काम बंद होने के बाद आखिरकार शाम को एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) और टीआई रामस्नेही चौहान (TI Ramsnehi Chauhan) पहुंचे और जेसीबी तथा पोकलेन से करीब तीन दुकानें और कुछ चबूतरों को हटाने का काम प्रारंभ किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्ती से ग्रामीणों को हिदायत दी कि वे नुकसान से बचने के लिए स्वयं हटा दें अन्यथा जेसीबी चलेगी तो नुकसान उठाना पड़ेगा। इसके बाद कुछ ने स्वयं सामान हटाना प्रारंभ कर दिया है।

KESLA 3

इनका कहना है…
दरअसल यहां पाइप लाइन बिछाने का काम होना है। इसमें कोई तोडफ़ोड़ नहीं होनी है, कुछ कच्ची दुकानें और अन्य निर्माण बाधा बन रहे थे इनको हटाना था। दोपहर में कुछ लोगों ने अनावश्यक विवाद करके काम नहीं होने दिया। अभी हम काम कर रहे हैं।
मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi, SDM)

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!